मसूरी। राज कराते अकादमी ने जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर हुई कराते प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक हासिल करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित राज कराते अकादमी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर मसूरी का नाम रौशन करने वाले कराते खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मसूरी के लिए गौरव की बात है कि मसूरी जैसे छोटे शहर में कराते में राज कराते अकादमी में प्रशिक्षण लेकर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर नाम करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कराते आज के समाज में स्वयं की सुरक्षा के जरूरी है व जरूरत पड़ने पर प्रयोग भी करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कराते जापानी मास्टर आर्ट को मसूरी के बच्चे सीख कर मसूरी का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज कराते अकादमी के संचालक हेमराज शर्मा ने मसूरी के बच्चों के घर घर जाकर कराते सीखने के लिए प्रेरित किया व उन्हें फिट रहने, अनुशासन व प्रतियोगिताओं में मसूरी का नाम रौशन करने का जो अवसर बच्चों को दिया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर राज कराते अकादमी के संचालक हेमराज शर्मा ने कहा कि मसूरी में बच्चों को स्वयं की रक्षा का जो प्रशिक्षण दे रहे है, उन्होंने अपनी प्रतिभा से खेल महाकुंभ, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय हो या जिला स्तरीय में मसूरी का नाम रौशन किया ताकि वे सम्मान पा कर प्रेरणा ले व मसूरी का नाम मसूरी ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिन बच्चों ने प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल किए है उन्हें राज कराते अकादमी की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, सुमित कंसल, सतीश ढौडियाल सहित कराते खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद रहे।